जब कोरोना महामारी अपनेपूरे जोश पर है तब गाजियाबाद में प्रसाशन जान बूझकर दे रहा है बिमारियों को निमंत्रण!
गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारियों द्वारा वार्ड 22 मैं कूड़ा आबादी के बीच में डाला जा रहा है. जिसमें बाहर की गाड़ियां कूड़ा लेकर यहां पर डाल रही हैं जो कि अनैतिक है. जिसके खिलाफ दौलतपुरा वासियों ने अभियान छेड़ दिया है. अब निगम की कोई भी गाड़ी इस दौलतपुर में कूड़ा डालने नहीं आने दी जाएगी.
हॉस्पिटल के यूज किय हुए इंजेक्शन मास्क ग्लव्स ग्लूकोस और भी हॉस्पिटल में यूज किए हुए सामान इसको पुल के नीचे कूड़े का ढेर लगाया जा रहा है. नगर निगम द्वारा पर भेजे जा रहे हैं जिससे कोई भी संक्रामक रोग हो सकता है.
यह लापरवाही तब की जा रही है जब देश में कोरोना जैसे महामारी अपने पुरे जोश पर है. अगर इस कुढ़े से कोई भी बीमारी पनपती है तो जिम्मेदार कौन होगा?