ट्रिपल तलाक के जिन्न ने बेटी तबस्सुम की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया

लेकिन लड़के वालों की चाहत थी उन्हें लड़की वाले कार दें, शादी के बाद लगातार लड़की को ससुराल में पति ननंद और सास के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने लगा।

Update: 2023-06-02 06:01 GMT

गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है जहां बेटी के पैदा हो जाने के बाद और दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण पति ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे डाला जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने नंद ग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

एक बार फिर ट्रिपल तलाक के जिन्न ने एक बेटी की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया है। मामला नंद ग्राम थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली तबस्सुम नामक लड़की की शादी गौतम बुद्ध के शमशाद नाम के युवक से सन 2010 में हुई थी। लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार वालों को अपने हैसियत से ज्यादा खर्च कर दान दहेज के साथ की थी

लेकिन लड़के वालों की चाहत थी उन्हें लड़की वाले कार दें, शादी के बाद लगातार लड़की को ससुराल में पति ननंद और सास के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने लगा।

परिवार वालों ने तबस्सुम के साथ फिर से मारपीट शुरू कर उसके मायके से बेटे के पैदा होने के बाद सभी के लिए उपहार और बेटे के लिए गाड़ी की मांग शुरू कर दी मांग ना पूरी होने पर लड़की के साथ फिर से मारपीट शुरू हो गई जैसे तैसे दिन बीत गए और फिर 2019 में पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया जिसके बाद ससुराल में उसके ऊपर और अत्याचार बढ़ गए और बीते दिन मामला यहां तक पहुंचा की मारपीट के दौरान लड़की के पति शमशाद ने झगड़े के दौरान लड़की को ट्रिपल तलाक दे दिया।

हालांकि ट्रिपल तलाक पर अब कानूनी कार्रवाई की जाती है लेकिन मुस्लिम धर्म में अभी भी बा दस्तूर ये रिवाज चलन जारी है जिसमे मुस्लिम बहन बेटियों पर समाज की रूढ़ीवादी रिती मुस्लिम बेटियों के लिए जहन्नुम की तरह बन गई है। ट्रिपल तलाक की पीड़ित के परिवार ने अब नंद ग्राम थाने में शिकायत दी है जिस पर पुलिस जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।

अरुण चंद्रा 

Tags:    

Similar News