नगर आयुुक्त महेंद्र सिंह तंवर की सक्रियता से गाजियाबाद में बची योगी सरकार की लाज
ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का प्रोसेस जारी, रात्रि में ही उपलब्ध कराया गया उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन
कमलेश पांडेय/स्वतंत्र पत्रकार
# ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का प्रोसेस जारी, रात्रि में ही उपलब्ध कराया गया उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन
# शुक्रवार को पांचों जोनों के माध्यम से 155 सिलेंडर प्राप्त कराए गए
गाजियाबाद। यूपी में सत्तारूढ़ योगी सरकार और उनके मातहत कार्यरत योग्य, दक्ष और संवेदनशील अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बेपर्द हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की इज्ज़त महज एक पखवाड़े में ही बचा ली है और जिस अंतर्विभागीय टीम भावना का परिचय दिया है, वैसे उदाहरण प्रशासनिक महकमों में विरले ही मिलते हैं।गाजियाबाद में ऑक्सीजन के नोडल प्रभारी अधिकारी के रूप में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने ऑक्सीजन वितरण में जो योजना बद्ध कार्यकुशलता दिखाई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है।
गौर करने वाली बात तो यह है कि विभिन्न अस्पतालों में किये गए अपने पहले ही निरीक्षण भ्रमण में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को यह सख्त संदेश देने में सफल रहे कि उनकी कार्यशैली बिल्कुल अलग है और उनके रहते हुए विभिन्न तरह की खपत और आपूर्ति में सरकार की जनभावनाओं से यदि खिलवाड़ हुआ तो कोई बख्शा नहीं जाएगा। नगर आयुक्त तंवर के इस रुख का ही असर है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कालाबाजारी की फितरत रखने वाले लोग हतोत्साहित हुए और जनपद की निजी स्वास्थ्य व्यवस्था उनकी सक्रियता के सप्ताह भीतर ही पटरी पर आ गई।
खास बात यह कि ऑक्सीजन सिलिंडर की डिमांड संग्रहित करने, एकत्रित ऑक्सीजन सिलिंडर की रिफिलिंग और जरूरतमंद रोगियों को आपूर्ति करने के लिए उनके द्वारा रात-दिन का अंतर मिटा दिया और रोगी हित में रात में भी नगर निगम डिलीवरी सिस्टम को संचालित रखा, जो बहुत बड़ी बात है। नगर आयुक्त तंवर ने गुरुवार को प्राप्त सिलेंडरों के वितरण हेतु गाजियाबाद नगर निगम की टीम को जोन वाइज मुस्तैद कर दिया और ऑक्सीजन सिलेंडर को उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु रात्रि में ही कार्य करने के आदेश जारी कर दिए और उसका अनुपालन भी सुनिश्चित किया। ऐसा इसलिए कि ऑक्सीजन रिफिलिंग प्रोसेस के कार्य में लगने वाला समय किसी प्रकार भी उपभोक्ताओं को किसी अन्य वजह से प्रभावित न करें। इस हेतु उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम के जोनल प्रभारियों को भी रात्रि में ही कार्य निष्पादित कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जहां शहरवासियों के द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का विशेष सहयोग किया जा रहा है, वहीं आवश्यकतानुसार धैर्य रख कर गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा भी जल्द से जल्द सिलेंडर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूर्ण रुप से की जा रही है। वास्तव में, 36 से 48 घंटे में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराने में गाजियाबाद नगर निगम की टीम व अन्य सामाजिक संस्थाएं लगी हुई हैं, ताकि शहर वासियों को किसी भी प्रकार से जनहानि ना हो। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कार्य में और अधिक बेहतरी लाने के प्रयास करने के लिए सहायक नोडल प्रभारी के रूप में अनुज कुमार सिंह, उद्यान प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, शुक्रवार को 155 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग हेतु प्राप्त हुए जिनमें सिटी जोन से 40 सिलेंडर, कवि नगर जोन से 29 सिलेंडर, विजयनगर जोन से 21 सिलेंडर, मोहन नगर जोन से 36 सिलेंडर तथा वसुंधरा जोन से 29 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं।
ऑक्सीजन गैस के नोडल प्रभारी सह नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, समस्त जोनल प्रभारी गाजियाबाद नगर निगम, ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराने में जुटी प्रशासन की टीम सहित क्षेत्रीय पार्षदों, टीम हंड्रेड वॉलिंटियर्स सिविल डिफेंस गाजियाबाद व अन्य लोग, जिनके अथक प्रयासों से ऑक्सीजन गैस की सुविधाएं शहर वासियों को प्राप्त हो रही हैं, शहर वासियों द्वारा भी धन्यवाद जताया गया। वहीं निगम प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने की योजना बनाई जा रही है।