गाजियाबाद के मसूरी में फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर तांबा और पीतल लूट ले गए चोर
Thieves looted copper and brass by taking the guard hostage in the factory in Ghaziabad's Mussoorie
गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर तांबा और पीतल लूटा गया है । जहां गार्ड के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री से तांबा और पीतल लूटा गया है गार्ड को पहले बंधक बनाया गया उसके हाथ और पैर बांधकर जमीन पर गिरा दिया गया और उसके बाद कंपनी में रखा गया तांबा और पीतल लेकर लुटेरे फरार हो गए।
वहीं गार्ड के मुताबिक लुटेरों की संख्या तीन बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी पूरी तरीके से खाली हैं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया गया है। गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में गार्ड ने तीन लुटेरों के द्वारा खुद को बंधक बनाकर लूट की वारदात का होना बताया है। वहीं लुटेरे कंपनी में मौजूद तांबा और पीतल लेकर फरार हो गए आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों की संख्या 3 से ज्यादा हो सकती है। वहीं पुलिस मामले जांच की बात कह रही है।
अरुण चंद्रा