गाजियाबाद में बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, तीन की मौत एक की हालत गंभीर

ये पूरी घटना गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की है.

Update: 2021-06-28 02:36 GMT
गाजियाबाद में बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, तीन की मौत एक की हालत गंभीर
  • whatsapp icon

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आ रही है. वहीँ एक महिला की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की है.

बदमाशों ने परिवार के 4 लोगों को गोली मारी जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, सूचना पर अलाधिकारी मौके पर पहुंचे वहीँ फील्ड यूनिट पहुंची है.

लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में देर रात कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने रियाज और उनके दो बेटों को गोली मार दी. गोली लगने से घर के मुखिया और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tags:    

Similar News