गाजियाबाद के पॉश इलाके में घूम रहा तेंदुआ का वीडियो वायरल

Update: 2021-11-18 09:02 GMT

गाजियाबाद के पॉश इलाके में घूम रहा तेंदुआ 36 घंटे बाद भी नहीं पकड़ा गया है। आपको बता दें कल गाजियाबाद में राजनगर इलाके में तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था। वन विभाग से बातचीत की। जिसमें वन विभाग ने बताया कि तेंदुए को तलाशने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। वहीं सभी डिजिटल इक्विपमेंट भी 50 किलोमीटर के दायरे में लगाए गए हैं। जिससे तेंदुए का पता चल पाए। वही माना जा रहा है कि तेंदुआ काफी तेज ट्रैवल करता है। इसलिए वह यहां से काफी दूर निकल चुका होगा।


वहीं इस मामले में आपको बता दें गाजियाबाद के पॉश राज नगर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस जगह तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, यहां पर लोग घरों में कैद हो गए हैं। और बाहर नहीं निकल रहे हैं।

Tags:    

Similar News