एक बार फिर लगा विजय नगर पुलिस पर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का आरोप

Vijay Nagar police once again accused of death of youth in police custody

Update: 2023-06-13 02:45 GMT

गाजियाबाद: विजयनगर में धोबी का कार्य करने वाले 32 वर्षीय दिलशाद की हैरान करने वाली मौत का मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक तरफ दिलशाद के परिवारजनों का कहना है कि दिलशाद अपने घर से नीति खंड चौकी इंचार्ज के फोन आने पर उसके कपड़े ड्राई क्लीन करके देने गया था जहां से वह सीधा मौत के मुंह में चला गया। 

हालांकि पुलिस ने 4 घंटे तक दिलशाद के परिवार को कुछ नहीं बताया जिसके बाद दिलशाद के परिवारजनों ने थाने पर आकर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया गया कि आपका बेटा चलती गाड़ी में से कूद गया था जिससे उसके सर में चोट लगी है और वह आईसीयू में भर्ती है।

इसी बात पर दिलशाद के परिवार जनों का आरोप है कि उस गाड़ी जो कि पुलिस द्वारा बताई गई है उसमें कोई भी खून के निशान नहीं है और उस ट्रक में भी इतनी कोई चोट नहीं है जिससे किसी की मौत हो सके। 

परिवार जनों का विजय नगर पुलिस और नीति खंड चौकी इंचार्ज पर दिलशाद को मारने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे में प्रतीत होता है कि आला अधिकारियों की चुप्पी से किसी हद तक पुलिस कस्टडी में दिलशाद की मौत हुई हो उस मौत को छुपाने के लिए एक्सीडेंट का नाम दिया जा रहा है।

हालांकि दिलशाद के परिवारजनों का कहना है कि जिस ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने कस्टडी में ले रखा है जब परिवारजनों ने उनसे पूछा तो उन्होंने किसी भी एक्सीडेंट का होने का इनकार किया अब दिलशाद की मौत हादसा है या मर्डर इसके बारे में जांच करने के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक परिवार का भरण पोषण करने वाला चिराग बुझ गया है। 

अरुण चंद्रा 

Tags:    

Similar News