गाजियाबाद : जब चौथी मंजिल पर खिड़की के बाहर निकलकर रेलिंग पर खड़ी हो गई महिला, होश उड़ा देगा ये वीडियो

लाइव वीडियो देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं क्योंकि वीडियो से साफ है कि हादसा किसी भी वक्त हो सकता था.

Update: 2022-02-21 07:17 GMT

गाजियाबाद : ऊंची इमारत में रहने वाले लोगों के साथ हादसों की खबरें पिछले कुछ वर्षों से लगातार सामने आती रही हैं, लेकिन इन इमारतों में रहने वाले लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम से सामने आया है. यहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में चौथी मंजिल की खिड़की से बाहर निकल कर एक महिला रेलिंग के कोने पर खड़ी हुई है. आइए जानते हैं इस महिला ने ऐसा क्यों किया. लाइव वीडियो देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं क्योंकि वीडियो से साफ है कि हादसा किसी भी वक्त हो सकता था.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की शिप्रा रिवेरा सोसायटी का है, जहां से यह वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चौथी मंजिल के मकान में रहने वाली एक महिला खिड़की से बाहर आकर खिड़की के कॉर्नर पर खड़ी हुई है, जहां से वह खिड़की की साफ-सफाई कर रही है. देख कर पता चलता है कि महिला खिड़की के किनारे पर टिकी हुई है. अगर जरा सी चूक हुई तो महिला का पैर फिसल सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है.

मगर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पूरी तरह से साफ-सफाई में व्यस्त है. इस महिला को आवाज देने की भी कोशिश की गई मगर महिला नहीं सुनी. इसके बाद आसपास के लोगों ने महिला के घर का दरवाजा खटखटाया और महिला इस खिड़की से वापस अपने घर में चली गई. महिला को आसपास के लोगों ने हिदायत दी है कि वह इस तरह से अपनी जान जोखिम में न डाले क्योंकि ऊंची इमारतों में इस तरह की लापरवाही से कई हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं. जिसमें महिला साफ-सफाई कर रही थी, उसके सामने वाली बिल्डिंग में रहने वाली अन्य महिला ने यह वीडियो बनाया है.

हाल ही में एक घटना राज नगर एक्सटेंशन इलाके की एक सोसायटी की हाई राइज बिल्डिंग से कूदकर एक फैशन डिज़ाइनर ने आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक जैसे इलाकों की हाई राइज बिल्डिंग से बच्चों और बुजुर्गों समेत कई लोगों के गिरने की खबरें आमतौर पर आती रहती हैं. ज्यादातर हादसे मामूली गलती की वजह से होते हैं. साफ सफाई या अन्य वजह से लोग बालकनी या ऊंची इमारतों की खिड़की से बाहर जाते हैं, और हादसों का शिकार हो जाते हैं. आंकड़े बढ़ने से सरकार भी चिंतित है. लेकिन लोग फिर भी हादसों को दावत देते हैं. निश्चित है इस तरह के वीडियो जहां दिल दहलाते हैं, तो वहीं इन वीडियो से सबक लेने की भी जरूरत है. ऐसा कुछ न करें जिससे आप खुद के साथ-साथ अपने पूरे परिवार की मुश्किल बढ़ा दें.

Tags:    

Similar News