गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साया जेनिथ सोसाइटी में 22 वीं मंजिल से गिरा युवक, मौत
गाजियाबाद में सोसायटी की बिल्डिंग की 22वीं मंज़िल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के गिरने की खबर मिली है. थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की घटना है. जहाँ घायल युवक को सुचना मिलते ही पुलिस अस्पताल ले गई. जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
यह घटना इंदिरापुरम के अहिंसा खंड दो स्थित साया जेनिथ सोसाइटी की है. संदिग्ध परिस्थितियों में 22वे फ्लोर से युवक गिर गया. युवक को गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान युवक ऋषभ भाटिया की मौत हो गई है.