अब्बास अंसारी ने जारी की मऊ से बसपा उम्मीदवारों की सूची

Update: 2017-11-06 05:45 GMT

बहुजन समजा पार्टी के युवा नेता अब्बास अंसारी ने मऊ जिले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत पर उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिले में 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए. 

अब्बास ने कहा कि अब प्रदेश की जनता मोजुदा सरकार से अपनी नाराजगी का बदला लेगी. जिस तरह सरेआम सरकार आम जनता को परेशान करती नजर आ रही है. उसका बदला लेने का समय आ गया है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया के निर्देशानुसार उक्त नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद पर उम्मीदवार उतारे गये है. 


उम्मीदवारों की सूची 

  1. मुहम्द तैयब पालकी - मऊ 
  2. दीपक गुप्ता डायमंड - मुह्म्दाबाद गोहना 
  3. वजीहा खातून पत्नी इंतेखाब आलम - अदरी 
  4. शैलेंद्र जायसवाल - अमीला 
  5. फरजाना खातून पत्नी अनवार अहमद - वलीदपुर 
  6. त्रिलोकी सोनकर - दोहरीघाट 

Similar News