गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कठउत गांव में मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस घटना में पुलिस ने सबूत और जानकारी के आधार पर सगे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आईजी वाराणसी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे सूचना मिली कि कठउत गांव में दो महिलाओं का शव उनके घर मे पडा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस इलाकाई तत्काल मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगी। इस मामले में प्राप्त सबूत और जानकारी के अनुसार कौशल्या देवी 70 वर्ष पत्नी स्व. केदार राजभर व उसकी बेटी मालती देवी 35 वर्ष पत्नी वीरेंद्र राजभर निवासी चितबड़ागांव बलियां जो मायके में एक वर्ष से रह रही थी। घटना के संदर्भ में पता चला है कि मृतक कौशल्या देवी का बेटा गौरीशंकर राजभर व संजय राय गांव में एक जमीन खरीदने-बेचने के विवाद में शामिल थे। तीन-चार पंचायतों के बाद यह फैसला हुआ कि गौरीशंकर राजभर जमीन के विक्रेता को रुपया वापस करेंगे।
गौरीशंकर ने पंचायत में स्वीकार भी किया कि वह अपना घर बेचकर पैसा वापस करेगा। चूकि घर उसके मां के नाम पर था इसलिए मां ने घर बेचने से इंकार कर दिया और पारिवारिक कलह बढ़ने लगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गौरीशंकर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद गौरीशंकर राजभर ने भी थाने में मां और बहन की हत्या का प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे गांव के दो लोगों पर नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ है। पुलिस उसके भी प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है।