यूपी सरकार ऐलान, गोरखपुर जोन में  24 नए थाने खुलेंगे

गोरखपुर ज़ोन , उत्तर प्रदेश सरकार , गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र , संतकबीर नगर , बहराइच , बस्ती , श्रावस्ती , महाराजगंज , गौंडा , बलरामपुर , कुशीनगर , सिदार्थंनगर, प्रदेश में पुलिस थाने

Update: 2017-12-07 11:22 GMT
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, डीजीपी  कार्यालय ने संस्तुति कर गोरखपुर जोन में  24 नए थाने स्थापित करने की प्रक्रिया को अग्रिम कार्यवाही के लिए पीएचक्यू भेज दिया. इस कार्यवाही के पुरे होते ही ये थानों के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 
 
  - गोरखपुर जिले में रामगढ़ ताल देवरिया में 2 थाने महुआडीह व बरिआरपुर में खुलेंगे थान 
  - महराजगंज जिले में 2  नए थाने भिटौली तथा सिन्दुरिया
 - बस्ती जिले में 2 नए थाने कुदरहा व महराजगंज
 - गोंडा जिले में 3 थाने डुमरियागंज, गौरा व बालपुर
 - बलरामपुर जिले में दो नए थाने श्रीदत्तगंज व गैंडास बुजुर्ग
 - संतकबीरनगर जिले में  5 थाने बेलहर कला, पौली, लोहरैया, काली जगदीशपुर व कांटे थाने खुलेंगे 
 - कुशीनगर जिले में 2 नए थाने चौराखास,पकडियार
-  बहराइच जिले में  2 नए थाने बेवाही व मटेरा
 - सिद्धार्थनगर जिले में 2 नए थाने बर्डपुर,बढ़नी 
 - श्रावस्ती जिले में हरदत्तनगर गिरंट थाने खुलेंगे
 - राज्य में 2891 थानों की जरूरत है लेकिन 1463 थाने हैं
 - यूपी में अभी 1428 थानों की कमी है. हर साल 150 नए पुलिस थाने खोले जाएंगे. 10 वर्षों में भरे जाने की संस्तुति की गयी है.

Similar News