गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, विकास और अच्छी सरकार के लिए वोट करें
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote for #GorakhpurByPoll at a polling station, says 'For development and good governance, BJP is necessary.
उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. जिसमें आज वोट डाले जा रहे है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक विद्यालय कुराना झूलेलाल मंदिर गोरखनाथ में जाकर वोट डाला.
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote for #GorakhpurByPoll at a polling station, says 'For development and good governance, BJP is necessary.' pic.twitter.com/JxcYkIKnEI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2018
सीएम योगी ने वोट डालकर मिडिया से कहा कि विकास और एक अच्छी सरकार के नाम पार लोग वोट करें. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास का नारा देकर काम करती है. सीएम ने सवेरे सवेरे ही जाकर अपना वोट डाला.