उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महेंद्रा स्किल्स एंड ट्रेनिंग डेवलेपमेंट के 'मिस्टर उपाय' मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएम योगी और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महेंद्रा स्किल्स एंड ट्रेनिंग डेवलेपमेंट द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अब तक यूपी के 6 लाख युवाओं ने कौशल विकास के क्षेत्र में पंजीकरण कराया है। 4 लाख युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हुआ है, 2.56 लाख युवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और 1.40 लाख ऐसे युवाओं को हमने विभिन्न क्षेत्रों में प्लेसमेंट भी दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कौशल विकास मिशन का अनुसरण करते हुए यूपी सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तमाम युवाओं को नई शुरुआत दी है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कौशल विकास की महत्ता और संपूर्ण समाज का योगदान से संबंधित आज का यह सेमिनार महिंद्रा ग्रुप द्वारा यूपी में कौशल विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ लखनऊ और गोरखपुर में कौशल प्रशिक्षण व आशा ज्योति केंद्र का उद्घाटन यहां सम्पन्न हुआ है। पहली बार इस देश में यहां के युवाओं को उनकी भावना के अनुरूप मंच देने और उन्हें नई दिशा देने का प्रयास शुरू हुआ है। 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की उद्यमिता को बढ़ाने के लिए आजादी के बाद पहली बार एक अलग मंत्रालय गठित किया।
सीएम ने कहा कि यह वर्ष हमने उत्तर प्रदेश के किसानों को समर्पित किया था। पूरे वर्ष किसानों से संबंधित योजनाएं प्रदेश में लागू हुईं और मुझे बताते हुए खुशी है कि पिछले 9 महीने में हमने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि सहायता के रूप में वितरित की है। पहली बार इतनी योजनाएं हम किसानों के लिए लेकर आए हैं। जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के मंत्रियों का सहयोग हमें मिल रहा है, मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में जो किसान बदहाल था वह जल्द ही खुशहाल होगा।