देखें वीडियो: गोरखपुर महोत्सव में भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज
सैफई महोत्सव का विरोध करने वाली बीजेपी गोरखपुर महोत्सव करके पीठ थपथपायेगी
गोरखपुर महोत्सव का आज शनिवार को समापन समारोह है. उससे दो दिन पहले 11 जनवरी को शुरू हुए इस महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शुक्रवार की रात एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस को यहां लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि महोत्सव में मालिनी अवस्थी और रवि किशन के कार्यक्रम के दौरान बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
गोरखपुर महोत्सव में भोजपुरी गायक व अभिनेता रवि किशन 'जिया हो बिहार के लाला' गाने की प्रस्तुति दे रहे थे और मंच पर भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी भी मौजूद थीं. उसी दौरान एक दर्शक ने अपना मोबाइल कैमरा ऑन किया और खबर है कि तभी अभद्र टिप्पणी भी की गई और पुलिस को इस मामले में दखल देना पड़ा.
उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग में इसके लिए 35 लाख रुपए का बजट रखा. विपक्ष ने योगी सरकार के इस महोत्सव पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है पहले तो भाजपा सैफई महोत्सव की बुराई करती थी और अब खुद भी उसी राह पर है. सैफई महोत्सव का हमेशा विरोध करने वाली बीजेपी भी क्या उसी राह पर चल पड़ी है. तो परिणाम भी क्या सपा जैसे ही होंगें.