उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक गोरखपुर प्रवास के दौरान रेलवे स्टेशन के रैनबसेरा में पहुंचे. लोंगों से जाकर वहाँ के हालचाल लेते नजर आये. सीएम ने मौजूद लोंगों से रहन सहन की जनकारी ली.
UP CM Yogi Adityanath visited night shelters near Gorakhpur railway station pic.twitter.com/2vO21ai5Gr
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2018
सीएम योगी ने गोरखपुर प्रवास के दौरान, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, छात्रसंघ के पास तथा गोरखनाथ झूलेलाल मंदिर के पास स्थित नगर निगम के द्वारा संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया, रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से उनका हाल जाना.