उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा थाने के मुजुरी चौकी पर तैनात एक बेरहम दारोगा द्वारा एक युवक को थर्ड डिग्री देने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक को दारोगा और सिपाही बुरी तरह से पीटते हुए कैद हुए हैं.
वहीं पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है. बता दें, कि पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था. वहीं पूछताछ के दौरान इस दारोगा ने एक सिपाही की मदद से युवक को पहले बांध दिया. उसके बाद एक तरफ से सिपाही और दूसरी तरफ से दारोगा जांघों पर बल्ली रखकर खड़े हो गए.
इतने से भी मन नहीं भरा तो दारोगा ने युवक की बेंत से जमकर पिटाई भी की. इस दौरान युवक रो-रोकर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंग दारोगा का दिल नहीं पसीजा. रौंगटे खड़े कर देने वाला पुलिसिया पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
उधर इस मामले में एसएसपी आशुतोष शुक्ला से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.