योगी ने इशारों में कहां अखिलेश सांप तो मायावती छुछुंदर है, और .....
मायावती और अखिलेश यादव के इस साथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है. योगी ने गठबंधन की तुलना सांप औऱ छुछुंदर से की है.
उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर लोकसभा उपचुनाव में एसपी-बीएसपी का गठबंधन की खबर से हडकम्प मचा हुआ है.मायावती और अखिलेश यादव के इस साथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है. योगी ने गठबंधन की तुलना सांप औऱ छुछुंदर से की है.
डोहरिया की रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जैसे बाढ़ आने पर सांप और छछुंदर आपस में आ साथ जाते हैं, वैसे ही ये लोग हैं कि चुनाव में साथ आये हैं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. ये सपा और बसपा की डील है, जो प्रदेश के विकास को रोकने के लिए हुई है. आज सपा बसपा की गुंडई नहीं चल रही है इसीलिए ये साथ आ रहे हैं.'' योगी ने कहा कि इस उपचुनाव से सरकार पर असर पड़ने वाला नहीं लेकिन ये चुनाव संदेश देने का चुनाव है. ये सपा और बसपा अपने क्षेत्र के विकास तक सीमित थे, ऐसे में जो आपके बारे में नहीं सोचता आप उसके लिए क्यों सोचेंगे?