हापुड़ में रहती है फर्जी पुलिस, सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल।

Update: 2021-06-13 17:34 GMT

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब असली पुलिस किसी व्यक्ति को पकड़ कर ले जाती है तो उसके परिजन गांव के किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंचते हैं जो अपनी पहुंच पुलिस तक बताता है।

इसी दौरान असली पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के परिजनों की बात उस गांव के व्यक्ति से होती है जो पुलिस तक अपनी पहुंच बताता है. वह पहले से ही सेटिंग किए हुए अपने नकली इंस्पेक्टर के पास फोन करता है. इंस्पेक्टर मैं कई बार आपको फोन कर चुका हूं यह आदमी गलत नहीं है इसको क्यों नहीं छोड़ रहे हैं.और पकड़े गए युवक के परिजनों को ठग लिया जाता है.

सोशल मीडिया पर नकली इंस्पेक्टर और गांव के व्यक्ति का ऑडिया सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वायरल धौलाना क्षेत्र का मामला है. 

Tags:    

Similar News