हापुड़ के पिलखुवा में निर्माणाधीन हाइवे पर गिरा पिलर

Update: 2019-02-27 05:16 GMT

हापुड के पिलखुवा में निर्माणाधीन हाइवे पर बन रहे फ्लाईओवर का साइड का पिलर गिरने से अफरातफरी मच गई. पिलर का एक हिस्सा भूसे के ट्रक पर गिर गया.जिससे जान बचा कर ट्रक ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई. 


यह हादसा कोतवाली पिलखुवा के खेड़ा गेट के सामने हुआ है. रूट डाइवर्जन के बाद भी यहां से भूसे का ट्रक कैसे गुजर रहा था यह एक सवालिया निशान है. जब डाइवर्जन के स्थान पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थे या फिर सुविधा शुल्क लेकर ट्रक को रवाना कर दिया गया था. लेकिन इतना तय है कि अगर पूरा पिलर भरभरा कर गिर जाता तो कई जानें भी जा सकती थी .  बड़ा हादसा भी हो सकता था.


छुटपुट घटना पहले भी हो चुकी है.फ्लाईओवर का निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रखकर चल रहा है. फ्लाईओवर का निर्माण का कार्य राजस्थान की चेतक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. चेतक कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली. अब पिलर गिरने से हाइवे की एक साइड भीषण जाम लगा हुआ है.  क्रेन मोके पर पहुंचकर  पिलर को हटाने के लिए प्रयास जारी है.

Tags:    

Similar News