ट्रक की झूठी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कर ट्रक का मालिक फाइनेंस कंपनी को गुमराह कर चला रहा था ट्रक
हापुड़: थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कर सिंभावली शुगर मिल में घोड़ा ट्रक को ट्रांसपोर्ट के यहां लाकर चला रहे थे सिंभावली पुलिस व अनूपशहर पुलिस द्वारा फाइनेंस कर्मचारियों लगातार जांच करने पर घोड़े को सिंभावली शुगर मिल के ट्रक आड़ में पकड़ लिया गया.
सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया 2 वर्ष पूर्व घोड़ा ट्रक की अनूप शहर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस का चेचिस नंबर बदल कर गाड़ी को चलाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर ट्रक को पकड़ लिया गया बुलंदशहर से चोरी की एफ आई आर रिपोर्ट मंगा कर ट्रक को अनूपशहर पुलिस को सौंप दिया गया जिसमें वाशिम निवासी फुल्ली थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ गालिब निवासी मीतापुर थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया.
जिन्होंने पूछताछ करने पर बताया चेसी नंबर बदलकर घोड़ा ट्रक को सिंभावली शुगर मिल में चलाया जा रहा था अनूपशहर थाने के एस आई एस आई केवल गुर्जर ने बताया ट्रक सिंभावली पुलिस द्वारा सुपुर्द कर दिया गया जिसकी मुकदमे का आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी और चेचिस नंबर बदलने वालों के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।