हापुड़ में फैक्ट्रियों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा, स्क्रैप की फैक्ट्री में लगी आग
आग लगने से इलाके में हडकम्प मच गया.
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का मामला है. जहां लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आती है. आज इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग लगने से उस वक्त हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे.
आपको बता दें पुराने फ्रीज के कंप्रेसर निकालने की फैक्ट्री में रखें कबाड़ में अचानक आग लग गई और आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.
आग की सूचना पाकर आसपास की फैक्ट्रियों में भी भगदड़ मच गई. लोग फैक्ट्रियों से बाहर निकल कर आ गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.