UP : प्रेमिका से उसके घर मिलने आए प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में मारी खुद को गोली, मौत

युवक की बहन की शादी युवती की चचेरे भाई के साथ तय हुई थी।

Update: 2022-07-30 12:52 GMT

हरदोई-अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में प्रेमिका को अपने साथ ले जाने आए प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने शनिवार को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव निवासी दीपक पुत्र बृजेश अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में शनिवार को बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।

युवती और युवक की गुजरात में रहकर प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।ग्रामीणों के अनुसार युवक करीब 8 माह पूर्व युवती को अपने साथ भगा कर भी ले गया था। परिजनों के समझाने के बाद युवक ने युवती को परिजनों के पास भेज दिया। युवक की बहन की शादी युवती की चचेरे भाई के साथ तय हुई थी।

Full View


Tags:    

Similar News