घर में लगी अचानक आग से जलकर मवेशी की मौत,गृहस्वामी घायल

Cattle died due to sudden fire in the house, homeowner injured

Update: 2023-12-16 13:06 GMT

हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव में शनिवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग जाने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।तथा इस घटना में एक मवेशी की जिंदा जलकर मौत हो गई तथा गृहस्वामी आग से झुलसकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव निवासी गुल्ली पुत्र छक्कू के घर शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और उसने आसपास के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया।आग की लपटें देखकर ग्रामीण आग बुझाने में सक्रिय हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल कर ली।

लेकिन जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक गुल्ली के घर की सारी गृहस्थी आग की लपटों में समाहित हो चुकी थी।इस अग्निकांड में गृहस्वामी गुल्ली भी झुलसकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया।जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।उधर इस घटना में एक मवेशी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Tags:    

Similar News