बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

Dates fixed at block level for unemployed candidates

Update: 2023-12-04 12:56 GMT

हरदोई । भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस आई एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंपजिला के समस्त विकास खण्ड भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस आई एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपको बताते चले कि एस0 आई0 एस0 एक सुरक्षा एजेंसी है जो भारत सरकार की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने व 31वी सबसे बड़ी सुविधा अपने कर्मचारियों को देने वाली कंपनी बन चुकी है। 

अतः ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों, में समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी व चयनित अभ्यर्थियों से 500/ रेजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ उपस्थित हो।

जिला के समस्त विकास खण्ड में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया हेतु दिनांक 06 से 12 दिसम्बर तक ब्लाक बेहन्दर, भरावन में 08 व 9 दिसम्बर, भरखनी, बिलग्राम, 10 11, हरियावां, हरतालपुर 12 व 13, कछौना, कोथावां में 14 व 15, माधोगंज व मल्लावां में 16 व 17, पिहानी,टड़ियावां 18 व 19, टोडरपुर, सांडी में 20 व 21, संडीला व शाहाबाद में 22 व 23, सुरसा, अहिरोरी में 24 व 25 तथा बावन में 26 दिसम्बर 2023 को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मो. 9455609644- करुणाकर त्रिपाठी (भर्ती अधिकारी) मो. 9519587984- शिवम सिंह( सहायक भर्ती अधिकारी) सम्पर्क करें।

Tags:    

Similar News