हरदोई में बड़ा हादसा हो गया है। यहां 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जोड़ टूटने की वजह से ट्रैक्टर सड़क पर और ट्रॉली 35 फीट नीचे गर्रा नदी में जा गिरी। इससे ट्रैक्टर पर बैठे 7 लोग बच गए। जबकि ट्रॉली में बैठे 33 लोग डूब गए हैं। हालांकि 13 लोग तैरकर बाहर निकल आए हैं। सभी किसान पाली निजामपुर पुलिया मंडी से खीरा बेचकर लौट रहे थे और वेगराजपुर के रहने वाले हैं।
डूबे लोगों की गोताखोर तलाश कर रहे हैं। SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। NDRF को भी बुलाया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर आसपास के गांव की भीड़ भी जुट गई है। ट्राली अभी नहीं मिली है।
चीनी मिल के लोग हाइड्रा मशीन से कर रहे तलाश
वहीं चीनी मिल रूपापुर के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर अपनी हाइड्रा मशीन के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बचाव कार्य मे जुट गए। वहीं मौके पर मौजूद सीओ हेमंत उपाध्यक्ष व पाली थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।