हरदोई: जर्मनी से आया कोरोना का संदिग्ध मरीज़, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जांच में जुटी टीम
देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, ईओ नगरपालिका मौके पर खड़े होकर सेफ पैसेज बनवा रहे हैं।
हरदोई कोतवाली शाहाबाद में जर्मनी से आया कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिलने की खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डॉ. एस के रावत के अनुसार मरीज को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में बने कोरोना के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके लिए नघेटा रोड से स्पेशल गेट भी बनवाया जा रहा है। फिलहाल मरीज में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है कि उसके शरीर में वायरस का प्रकोप है या नहीं। संदिग्ध मरीज़ का नाम दीपक रस्तोगी पुत्र वेद प्रकाश रस्तोगी है, जो जर्मनी में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था।
डीएम ने ज़िला अस्पताल में मरीज़ ले जाने के लिए नघेटा रोड की ओर से स्पेशल रास्ता बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, ईओ नगरपालिका मौके पर खड़े होकर सेफ पैसेज बनवा रहे हैं।