जी हाँ सही सुना आपने। यह वाकया उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है, जहाँ एक व्यक्ति डॉ के पास अपनी हर्निया की बीमारी का इलाज कराने गया था। लेकिन डॉ के द्वारा उसका इलाज करने के दौरान उसे पुरुष के अंदर बच्चे दानी नजर आई तोड़ डॉ के होश उड़ गए।
सुनने में तो बड़ा अजीब लग रहा पर अपने हरदोई के हॉस्पिटल सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सलाय हरदोई डॉक्टर विनीत वर्मा द्वारा जब शरीफ अली नाम के व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया तो उस पुरुष के पेट मे बच्चे दानी निकली। डॉक्टर ने बताया मेरे पास पेट मे दर्द को लेकर आया था जाँच में हर्निया की तकलीफ पाई गई।
जिसके बाद डॉक्टर विनीत वर्मा (सर्जन) ने ऑपरेशन किया जिसमें पता चला कि हर्निया में बच्चे दानी है जिसे डॉक्टर द्वारा पूर्ण रूप से बाहर निकाल दिया गया। अब मरीज भी स्वस्थ है। डाक्टर ने बताया कि ऐसेे केस अभी तक चाइना में मिले थे पर यह केस उत्तर प्रदेश में अपने जिले में पहला केस है।
ओम त्रिवेदी हरदोई से