कटियारी क्षेत्र के गांव से लेकर हरपालपुर कस्बे तक हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट बनी शोपीस
High mast street light becomes showpiece from village of Katiyari area to Harpalpur town.
हरपालपुर हरदोई। कस्बा हरपालपुर से लेकर गांव गांव तक बड़ी-बड़ी लाइटें लगी चौराहों पर शोपीस बन कर रह गई है यह लाइट उजाले के लिए लगाई गई थी लेकिन इन लाइटों का दुर्भाग्य है कि लगाने के बाद इनकी मरम्मत कार्य नहीं किया गया। दोबारा दीपावली के पावन पर्व पर गांव से लेकर कस्बा हरपालपुर तक अंधेरा ही अंधेरा है।
जानकारी के अनुसार ब्लाक हरपालपुर के गांव नाऊपुरवा में एक बड़ी लाइट सन 2018-2019 में लाइट लगाई गई थी पूर्व सांसद अंशुल वर्मा के द्वारा आपको बताते चले कि लाइट लगने के बाद दोबारा मरम्मत कार्य ना होने के कारण से सारी लाइट बंद पड़ी है सड़कों पर शोपीस बनी लगी है कस्बा हरपालपुर से लेकर बेड़ीजोर, नाऊपुरवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में लगी लाइट शोपीस बनकर रह गई हैं।
इनकी शुद्ध लेने के लिए कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं आया जब इस मामले की सारी जानकारी विद्युत अधिकारियों को x के माध्यम से जानकारी दी गई तो विभाग का जवाब आया कि आपकी समस्या विद्युत विभाग से संबंधित नही है। अपनी समस्या के समाधान हेतु स्थानीय प्रशासन/नगरपालिका से संपर्क कर अवगत कराएं।