जिला हरदोई ब्लाक भरखनी ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में बड़े स्तर पर अपात्रों को आवंटित हुए पीएम आवास

पात्र लाभार्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी से शिकायत कर जिला स्तरीय उच्च जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं

Update: 2023-04-15 06:33 GMT

हरदोई - जिले की ब्लाक भरखनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सरकार के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां,प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लाभ देकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे, जिम्मेदार बता दें कि ग्राम प्रधान बबलू कुमार द्वारा अपने चुनिंदा अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।

उक्त मामले में ग्रामीण आरती देवी मंजू मिश्रा गीता देवी ने 18 मार्च 2023 को उप मुख्यमंत्री जी को शिकायत पत्र भेज कर उच्च स्तरीय जांच करवाकर पात्रों को आवास दिलाने व अपात्रों को आवास आवंटित करने वालों पर कार्यवाही की मांग है। शिकायत कर्ता ने बताया वह लोग उससे पहले 20 फरवरी 2023 को भरखनी बीडीओ एव 22 फरवरी 2022 को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस प्रार्थना पत्र पर कोई संतोषजनक उत्तर ना देते हुए घर वापस लौटा दिया जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों द्वारा कोई जांच की गई है।

ब्लॉक के कर्मचारियों और प्रधान की मिलीभगत से अपात्र लोग पैसा ले देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं, और पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। अब देखना यह है कि उप मुख्यमंत्री जी से शिकायत के बाद प्रधान मंत्री आवास योजना में अपात्रों की जांच हो पाती है या नहीं प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बाद भी इसका फायदा सभी प्रकार से संपन्न पक्के मकान व सरकारी संस्था में संविदा के तहत कार्यरत कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं।पीड़ितों ने उप मुख्यमंत्री जी को दिए गए प्रार्थना पत्र पर उच्च स्तरीय जांच करवाकर अपात्रों के आवास निरस्त एवं उनसे वसूली करावाने व जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News