ब्रम्ह शक्ति धाम के महंत ब्रम्हलीन

Mahant Brahmalin of Brahma Shakti Dham

Update: 2023-11-25 13:22 GMT

अंकित त्रिवेदी

हरपालपुर,हरदोई। विकासखंड के किर्तियापुर गांव स्थित श्री ब्रह्म शक्ति धाम के महंत श्री बिहारी पुरी जी महाराज शनिवार की सुबह ब्रम्हलीन हो गए।उनके ब्रम्हलीन होने की खबर मिलते ही सैकङो की संख्या में उनके शिष्य गणों ने मौके पर पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किया।

श्री ब्रम्हशक्ति धाम के महंत विहारी पूरी जी लंबे समय से कीर्तियापुर में मन्दिर पर रहकर पूजा अर्चना करते थे।शनिवार को वह मन्दिर प्रांगण में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लेते हुए ब्रम्हलीन हो गए।विहारीपुरी जी के ब्रह्मलीन होने की खबर मिलते ही वहां सैकङो की संख्या में उनके शिष्यों ने पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किये।मंदिर प्रांगण में ही श्री विहारी पुरीजी को दी समाधि दी जाएगी।

Tags:    

Similar News