रामगंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव को नदी से किया बरामद
घटना के बाद ग्रामीणों ने नदी से शव को बरामद कर लिया।पुलिस बिधिक कार्यवाई में जुटी हुई है।
हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के बरगदा पुरवा गांव निवासी एक युवक की रामगंगा नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने नदी से शव को बरामद कर लिया।पुलिस बिधिक कार्यवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के बरगदा पुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय मंशाराम पुत्र जगदीश सोमवार की शाम नंदना घाट पर नाव से रामगंगा नदी पार कर अपने कपड़े उतारकर नहा रहा था। उसी समय वह रामगंगा नदी के गहरे पानी मे चला गया जहां उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मंशाराम के शव को नदी से निकाल लिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर बिधिक कार्यवाई की जा रही है।