त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित - जिलाधिकारी

बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें.

Update: 2020-09-16 12:51 GMT

हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण हेतु निम्न विवरण अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उनहोने बताया कि 15 से 30 सितम्बर 2020 तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही एवं बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, तत्सम्बन्धी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का वितरण एवं उपर्युक्त दोनो कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तर रूप से चलेगी और 1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण किया जायेगा, ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 1 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक है तथा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच बीएलओ द्वारा 6 से 12 नवम्बर तक की जायेगी और 13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी तथा ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 6 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 6 से 12 दिसम्बर तक, दावे एवं आपत्ति 6 से 12 दिसम्बर तक प्राप्त की जायेंगी और दावे-आपत्तियों का निस्तारण 13 से 19 दिसम्बर तक किया जायेगा तथा दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी व उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 से 28 दिसम्बर तक होगी एवं निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 29 दिसम्बर को किया जायेगा।

उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिनों में कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायेगें। जिलाधिकारी ने जनसमान्य से अपील करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2020 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Tags:    

Similar News