एसपी हरदोई ने की शराब माफिया की पचास लाख की संपत्ति कुर्क

थाना टड़ियावाँ व थाना बेनीगंज की संयुक्त कार्यवाही

Update: 2021-08-27 10:02 GMT

आई जी रेंज लखनऊ, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, के निर्देशन में ज़हरीली शराब के माफियाओं पर मज़बूत शिकंजा कसा जा रहा है. हरदोई पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय गिरोह के अपमिश्रित शराब माफियाओं की क़रीब ₹ 50,00,000/- क़ीमत के प्लॉट व कारें ज़ब्त की गई. 

आपको बताते चलें कि सितम्बर 2019 में थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा शराब माफ़ियाओं के गैंग का भाण्डाफोड़ किया गया था। इसमें ज़हरीली शराब, नक़ली रैपर, ढक्कन व ख़ाली बोतलों की बरामदगी हुई थी और तस्करों को जेल भेजा गया था।

बाद में, इन्ही कुख्यात तस्करों पर हरदोई पुलिस द्वारा गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई। विवेचना के दौरान विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना टड़ियावाँ द्वारा इनकी सम्पत्तियों को चिन्हित किया गया। तदुपरांत इनको ज़ब्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस कुख्यात अन्तर्जनपदीय गैंग का सरग़ना मुकेश अवस्थी (HS 103 A), थाना संडीला, हरदोई का निवासी है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्य प्रेमचन्द यादव, हरिओम रावत एवं विजय गुप्ता @ छोटू लखनऊ के, एवं केशव यादव उन्नाव के निवासी हैं।

शानदार काम करते हुए शराब माफ़ियाओं पर प्रभावी शिकंजा कसने वाली अपनी तेज़ तर्रार टीम को हरदोई एसएसपी अजय कुमार द्वारा ₹ 25,000/- के नक़द ईनाम से नवाज़ा गया है।

इस पूरे मामले में, गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत विवेचना अभी भी जारी है। इस गैंग की अन्य संपत्तियों को चिन्हित करने हेतु विशेष टीमें जुटी हुईं हैं। जल्द ही, काली कमाई द्वारा अर्जित इनकी और भी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।

Tags:    

Similar News