कक्षा 7 की छात्रा नेहा क़ो एसपी हरदोई ने बनाया बहन, बंधवाई राखी
कक्षा 7 की छात्रा नेहा ने रक्षाबंधन पर हरदोई पुलिस अधीक्षक क़ो राखी डाक के माध्यम से भेजी थी जो कल उन्हें प्राप्त हुई।
हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : यूपी के जनपद हरदूए के सवायजपुर तहसील मे स्थित शकुंतला देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा नेहा ने रक्षाबंधन पर हरदोई पुलिस अधीक्षक क़ो राखी डाक के माध्यम से भेजी थी जो कल उन्हें प्राप्त हुई।
राखी प्राप्त होने पर एसपी हरदोई अत्यंत आश्चर्य चकित होने के साथ ख़ुश दिखाई दिए उन्होंने तत्काल इस संदर्भ मे सवायजपुर कोतवाल क़ो निर्देशित किया कि वह विद्यालय एवं बच्ची के घर वालो से मिलकर उन्हें धन्यवाद दे एवं उन्होंने बच्ची क़ो स्वयं आकर रक्षासूत्र बाँधने के लिए आमंत्रित किया.
जिसके बाद आज नेहा विद्यालय के शिक्षक एवं पिता के साथ एसपी कार्यालय राखी बाँधने पहुंची।एसपी के राखी बाँधने क़ो लेकर बच्ची बड़ी खुश दिखाई दे रही थी एवं सबसे पहले एसपी हरदोई ने बिटिया के राखी बाँधी उसके बाद बिटिया ने भी एसपी राजेश द्विवेदी क़ो राखी बांधकर अपना भाई बना लिया जिसके बाद एसपी हरदोई ने बिटिया क़ो भेंट भी दी।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक कर्ण सिंह राणा, सीओ सिटी, सीओ बघौली, सीओ हरपालपुर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।