अवैध संबंधों में खलल डाल रहे प्रेमिका के बेटे को प्रेमी ने ही मार डाला था, लाश को खेत में फैंक दिया था

Update: 2021-03-12 10:42 GMT

हरदोई जिले के थाना क्षेत्र थाना टड़ियावां क्षेत्र के खपरा मजरा खांडाखेड़ा गाँव में हुई मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा हो गया है. टड़ियावां पुलिस ने 11 वर्षीय बच्चे की हत्या का राजफास कर दिया है.

मालूम हो कि कई दिनों से लापता बच्चे का शव 8 दिन बाद खेत मे मिला था. जिसकी जब पुलिस ने गहनता से जाँच की तो पता चला कि मृतक बच्चे की माँ के साथ अभियुक्त के अवैध सम्बंध थे और बच्चा दोनों की अय्यासी में वाधा वन रहा था.

इसलिए बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए गेंहू के खेत में ले जाकर माँ के प्रेमी ने ही बच्चे के टुकड़े टुकड़े करके मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने अभियुक्त के पास से आला कत्ल भी बरामद कर लिया है जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि अब आजकल के समाज में जिस तरह अवैध संबंध एक दुसरे के लिए जानलेवा साबित हो रहे है. लोग अपने खुद के निजी रिश्तों को भी तार तार कर रह है. इतना ही नहीं अपने जिगर के टुकड़ों को भी मारने में कतई संकोच नही कर रहे है. 

Tags:    

Similar News