सिपाही पर महिला ने लगाया अभद्रता व मारपीट का आरोप, सिपाही लाइन हाजिर
Woman accuses constable of indecency and assault, constable lines up
हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : हरदोई जनपद के हरपालपुर,।हरपालपुर थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला द्वारा सिपाही पर थाने में मारपीट वी अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसपी से की गई शिकायत पर सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी बिट्टा पत्नी सत्येंद्र ने पुलिस अधीक्षक से हरपालपुर थाने में तैनात सिपाही चंदन सिंह पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने सिपाही चंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।तथा मामले की जांच की जा रही है।हालांकि इस मामले में बताया जा रहा है कि भदार गांव निवासी बिट्टा देवी दिल्ली में रहती है तथा उसकी लगभग 8 वर्ष की पुत्री भदार गांव में अपनी दादी के पास रह रही है।
भदार गांव निवासी अम्बानी उर्फ धीरू भी दिल्ली में रहता है।कुछ समय पूर्व अम्बानी उर्फ धीरू दिल्ली से वापस घर आ रहा था तो बिट्टा देवी ने अम्बानी को अपनी बेटी के लिए 15 सौ रुपये भेजे थे।जो उसने उसकी बेटी को नही दिए। बीते 3 दिसम्बर को बिट्टा देवी जब दिल्ली से भदार आई तो उसने धीरू से पैसा देने की बात अपनी बेटी से पूँछी जिससे पता चला कि धीरू ने वह पैसे बिट्टा देवी की पुत्री को नही दिए।बिट्टा देवी द्वारा पैसा मांगने पर अम्बानी उर्फ धीरू ने उसको गाली गलौज करते हुए पैसा देने से मना कर दिया।
इस मामले में बिट्टा देवी ने बीते 4 दिसम्बर को थाने पर तहरीर दी थी।हालांकि इस मामले की तहरीर सिपाही चंदन सिंह को देकर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए थे।सिपाही चंदन सिंह ने भदार गांव पहुंचकर आरोपी की तलाश की लेकिन वह घर पर नही मिल सका था।इसी बीच दुबारा महिला थाने पर आयी और उसका विवाद हो गया था।इस मामले में महिला ने 8 दिसम्बर को एसपी कार्यालय पहुंचकर सिपाही पर आरोप लगाते हुए शिकायत की जिस पर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।