यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- जौनपुर Jaunpur का विश्लेषण, किस दल का क्या है हाल
UP's Electoral Mathematics: Analysis of Lok Sabha- Jaunpur Jaunpur, what is the condition of which party
विशाल पाण्डेय
जौनपुर लोकसभा सीट यादव+मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. इस लोकसभा सीट में क्षत्रिय, बिंद, कुर्मी, ब्राह्मण, राजभर, निषाद और मौर्य वोट काफ़ी निर्णायक है.
यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण
लोकसभा- जौनपुर (Jaunpur)
कुल मतदाता- 18,67,976 (बढ़ोतरी संभव)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- BSP
2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 55.71%)
1.BSP+SP- 5,21,128
2.BJP- 4,40,192
3.Cong- 27,185
4.SBSP- 5,466
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार ने जौनपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. सपा बसपा गठबंधन ने 80,936 वोटों से जौनपुर लोकसभा सीट जीती थी.
2022 विधानसभा चुनाव में जौनपुर लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 4,46,692
2.BJP- 3,72,521
3.BSP- 1,70,932
2019 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर लोकसभा सीट पर BJP को 4,40,192 वोट मिले थे. 2019 में जौनपुर सीट बीजेपी हार गई थी. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव के आँकड़ों के मुताबिक़ जौनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को 3,72,521 वोट मिले.
यानि 2019 के मुक़ाबले 2022 में BJP को 67,671 वोट कम मिले.
सपा और बसपा गठबंधन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर लोकसभा सीट पर 5,21,128 वोट हासिल किए थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक़ जौनपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को 4,46,692 वोट मिले.
2022 के आँकड़ों के हिसाब से सपा जौनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से 74,171 वोटों से आगे है.
BSP ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर लोकसभा सीट पर 1,70,932 वोट प्राप्त किए. बीएसपी को सिर्फ़ उनके मूल वोट बैंक का एक अच्छा ख़ासा हिस्सा यहाँ मिलता हुआ दिखाई दिया.
कांग्रेस को थोड़ा बहुत सिर्फ़ सदर विधानसभा में नदीम जावेद ज़िंदा करके रखते हैं, बाक़ी इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वजूद पर ही संकट है.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह ने मल्हनी विधानसभा सीट पर 79,830 वोट हासिल किए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह वोट काफ़ी निर्णायक होगा.
जौनपुर लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला BJP और SP के बीच ही होगा.
जौनपुर लोकसभा सीट यादव+मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. इस लोकसभा सीट में क्षत्रिय, बिंद, कुर्मी, ब्राह्मण, राजभर, निषाद और मौर्य वोट काफ़ी निर्णायक है.
जौनपुर लोकसभा की 5 विधानसभा सीटों पर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीट और सपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
1.बदलापुर- (SP- 81,065), (BJP- 82,391), (BSP- 34,792)
2.शाहगंज- (SP- 86,514), (BJP- 87,233), (BSP- 48,957)
4.मल्हनी- (SP- 97,357), (BJP- 18,319), (BSP- 24,007), (JDU- 79,830)
5.मुंगरा बादशाहपुर-(SP-92,048), (BJP- 86,818), (BSP- 32,597)
नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.