गधे गये जेल, चार दिन बाद निकले जेल से बाहर, वाह री यूपी की सरकार

Update: 2017-11-27 16:39 GMT
गधे गये जेल, चार दिन बाद निकले जेल से बाहर, वाह री यूपी की सरकार
  • whatsapp icon
उत्तर प्रदेश की पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर रही है. जुर्म करने पर सजा निश्चित मिलेगी, वो चाहें इंसान हो या जानवर. जी हां...बिल्कुल सही पढ़ा आपने, सजा जानवर को भी मिलेगी. दरअसल, जालौन जिले में योगी जी की पुलिस ने कुछ गधों को उनके किए की सजा दी है. इन गधों ने जेल के बाहर लगे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने का दुस्साहस किया था. 


बताया जाता है कि कुछ दिन पहले जेल में हरियाली के लिए पौधे मंगाए गए थे. इसे जेल के अंदर लगाना था. बाहर टहल रहे इन गधों ने सारे पौधे खराब कर दिए. इस पर जेलर ने इन गधों को उरई जिला जेल में डाल दिया. खबरों के मुताबिक गधों के जेल जाने पर उसके मालिक ने जेलर से रिहाई की गुहार लगाई, जो काम न आई. बाद में एक स्थानीय नेता के कहने पर चार दिन के बाद इन गधों को छोड़ा गया. गधों के जेल से बाहर आते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए.

Similar News