समाजवादी पार्टी को अब सबसे बड़ा झटका लगा है जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव अब पिछड़ गई है. उनको उनके परम्परागत प्रतिद्वंदी सुब्रत पाठक ने पछाड़ दिया है. फिलहाल वो छह हजार वोटों से पिछड़ गई है.
अब तक बीजेपी के सुब्रत पाठक को 224773 को मिले है. जबकि डिम्पल यादव को 218564 को मिले है. लिहाजा अब वो छह हजार दो सौ वोटों से पिछड़ चुकी है.