सांसद को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली तो अधिकारियों की लगा दी क्लास,जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2022-08-26 09:31 GMT

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह उस समय बेहद नाराज हो गए जब उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. फिर क्या था सांसद ने जमीन पर बैठकर सूटबूट पहने अफसरों की जमकर क्लास लगा दी. उन्होंने कहा अब अफसरों को भी जमीन पर बैठना पड़ेगा

. गुरुवार को सरसौल रेलवे ओवरब्रिज का तेज धूप में निरिक्षण करने पहुंचे बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले बैठने की कोई उचित व्यवस्था न होने के चलते वो खुद ही जमीन पर बैठना पड़ा. जिसका अंजाम यह हुआ कि मौके पर मौजूद सूटबूट पहने अधिकारियों को भी उबड़-खाबड़ जमीन पर बैठना पड़ा.

सभी अधिकारियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. सांसद को जमीन पर बैठा देख स्थानीय गांव वालों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने की वजह से उन्हें कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर क्रासिंग पार करनी पड़ती है. अधिकारियों ने कोई काम नहीं किया अब हमारे सांसद जी जमींन पर बैठे है तो इनको कुछ तो शर्म आएगी और ये काम करेंगे.

ओवरब्रिज के काम पर सवाल-जवाब के दौरान सांसद देवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को समय पर काम खत्म करने की चेतावनी दी. साथ गांव वालों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया. अधिकारियों ने काम को जल्द खत्म करने का आश्वासन भी दिया

Tags:    

Similar News