उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ पूरे देश की सुखियाँ बनने वाले बिकरु कांड यानि विकास दुबे केस से समबंधित है. केस में पुलिस द्वारा आरोपी बनाई गई नावालिग़ ख़ुशी दुबे की कोर्ट में जमानत नामंजूर हो गई है.
नावालिग़ ख़ुशी दुबे के बिकरु कांड से महज चार दिन पहले शादी हुई थी. उसके पांचवें दिन उसके आरोपी पति का हमीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में इनकाउंटर हो गया था. तब से लेकर आज तक ख़ुशी दुबे जेल में है.
हालांकि बीच में कानपुर के तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार ने उसको जेल भेजने में अपनी भूल भी स्वीकार की थी. लेकिन कुछ देर में ही पुलिस अपनी बात से पलट गई और ख़ुशी दुबे जेल से बाहर आती आती रह गई. अब ख़ुशी दुबे को जमानत अर्जी खारिज हो गई है.