पुलिस विभाग में धूल खा रही विधायक इरफान सोलंकी की पुरानी फाइले भी निकली
बढ़ गई सपा विधायक की मुश्किलें 4 दिन से भाई रिजवान के साथ अंडरग्राउंड सपा विधायक के राजस्थान में होने की सूचना प्राप्त हो रही है
जाजमऊ में महिला का प्लाट कब्ज़ाने आगजनी धमकी का मुकदमा दर्ज होने के बाद विवादों में आए समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें अचानक बढ़ गई है और कम होने का नाम नहीं ले रही है ऊपर से सख्ती के स्पष्ट हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस ने सपा विधायक उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ दर्ज पुलिस मुकदमों के अलावा पुराने विवादों से जुड़ी पुरानी फाइलें भी खंगालनी शुरू कर दी है। आने वाले दिन में मामला और भी गंभीर हो जाएगा।
शासन से सख्ती के स्पष्ट दिशा निर्देश
गंभीर धाराओं में अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ भूमिगत है पहले उनके लखनऊ में होने का दावा किया जा रहा था बाद में उनकी लोकेशन उन्नाव मे ट्रेस आउट हुई थी अब कहा जा रहा है कि विधायक इरफान सोलंकी राजस्थान में है। हालांकि इन सबके बीच 4 दिन बाद भी विधायक का कोई अता पता नहीं चल सका है दूसरे राज्य में उनके लोकेशन के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है हालांकि इस बीच शासन स्तर से इस प्रकरण में सख्त रुख अपनाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
विधायक इरफान सोलंकी द्वारा शत्रु संपत्तियों पर कब्जा करने की भी पूर्ण संभावना
शत्रु संपत्ति व सरकारी जमीन पर कब्जा करके उसे बेचे जाने की संभावनाओं के साथ ही करोड़ों की कर चोरी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है इसके अलावा एक बड़ा मामला भी प्रकाश में आया हैं जिसमें एक करीबी की गुमशुदी शामिल है इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस ने उन्नाव पुलिस से संपर्क साधा है एक-दो दिन में डिटेल मिलने के बाद इस प्रकरण में भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
विधायक इरफान सोलंकी पर 6 और भाई पर 3 केस
विधायक पर 6तो उसके भाई पर 3मुकदमे दर्ज हैं हालांकि तीन जून के उपद्रव में शामिल हाजी वशी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन के जरिए पुलिस शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी व चाचा हमराज कंस्ट्रक्शन में डायरेक्टर है।