हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 5 लाख का हुआ इनाम
इससे पहले खबर आई थी की उसे फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया है.
कानपुर : यूपी पुलिस ने कानपुर शूटआउट के सरगना हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अब हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है.
आपको बतादें इससे पहल आज सुबह ही हमीरपुर में विकास दुबे का दाहिना हाथ माने जाने वाला अमन दुबे पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.विकास दुबे के खास कहे जाने वाले अमर दुबे से एसटीएफ की बुधवार सुबह एक मुठभेड़ हुई थी, इस ऑपरेशन में अमर को मार गिराया गया.
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग का 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार श्यामू बाजपेयी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था. चौबेपुर में हुई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस विकास दुबे और उसके साथियों की धर पकड़ कर रही है.
यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है की उसे फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया है. पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक वो फरार हो गया हालाँकि एक साथी गिरफ्तार हुआ है.