कानपुरकल्याणपुर थानाक्षेत्र में करंट की चपेट में एक छात्र की मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर के बारासिरोही निवासी अवधेश कुमार औद्योगिक क्षेत्र दादानगर की एक फैक्ट्री में लोडर चलाते है।
परिवार में पत्नी गीता बड़ा बेटा आशीष (20) व शिवम है। अवधेश का बड़ा बेटा कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बेटा घर में साउंड का तार लगा रहा था। तार लगाते समय वह खुले तार की चपेट में आ गया और करंट ने उसकी अपनी चपेट में ले लिया।
चीख पुकार सुनकर आनन-फानन में परिजनों ने किसी तरह बिजली व्यवस्था बाधित कर उसे करंट से मुक्त कराया और इलाज के लिए हैलट अस्पताल में ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।