कासगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, पौने दो करोड रूपये कीमत का गांजा किया बरामद
थाना सहावर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक हजार पांच सौ अस्सी किग्रा गांजा कीमत करीब पौने दो करोड रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक कैन्टर बरामद ।
कासगंज: पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहावर पुलिस पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे चेकिंग के दौरान तीन शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। 1580 किलोग्राम गांजा, तस्करी मे प्रयुक्त एक कैन्टर यूपी 80 सीटी 2347 भी बरामद किया गया है।
घटनाक्रमानुसार आज थाना सहावर पुलिस टीम उप निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं एसएसआई विवेक शर्मा मय पुलिस टीम के शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाने के उद्देश्य से थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत चांडी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग कर रहे थे कि तभी कासगंज की ओर से एक कैन्टर यूपी 80 सीटी 2347 आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो कैन्टर में सवार ड्राइवर द्वारा कैन्टर को न रोक कर कैन्टर की गति ओर बढा कर सुरक्षा घेरा तोडकर भागने लगा।
थाना सहावर पुलिस द्वारा कैन्टर का पीछा कर कुछ दूरी पर कैन्टर को रोक लिया गया तथा उसमें बैठे 3 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत मे लेकर गाडी की तलाशी ली गई तो कैन्टर मे अवैध रूप से भरा 1580 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है । घटना के सम्बन्ध में थाना सहावर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि ये लोग विशाखापत्तनम से उक्त मादक पदार्थ गांजा को लेकर बरेली ले जा रहे थे जिसे बरेली में दादा ठाकुर नाम के व्यक्ति को सुपुर्द करने जा रहे थे जिनसे कोडवर्ड पूछ कर माल को डिलीवर करना था । ये लोग पुलिस चैकिंग से बचने हेतु सुनसान जंगल वाला रास्ता प्रयोग कर रहे थे ।