कासगंज डीएम हर्षिता माथुर और एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से पचलाना स्थित जिला कारागार का औचक गहन निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई एवं कारागार बन्दियों के भोजन, उपचार आदि का भी मौके पर जायजा लिया। डीएम व एसपी द्वारा जिला कारागार में हास्पीटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का सघन निरीक्षण किया।
कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। सभी कारागार कर्मियों को निर्देश दिये कि कारागार के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण सही तरीके से करें।
कारागार परिसर में साफ-सफाई बनाये रखें। यदि कोई बन्दी बीमार हो तो समय से उपचार उपलब्ध कराया जाये। भोजन में गुणवत्ता व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि समय-समय पर निरीक्षण किये जाने से कारागार की व्यवस्थायें और ज्यादा बेहतर हुई हैं।