कासगंज जनपद के थाना सहावर के ग्राम उद्धनपुर में महिला श्रीमती सुषमा पत्नी गीतम उम्र करीब 30 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर शव को महिला के घर से करीब 100 मीटर दूर खाली जगह पर फेंक दिया था इस संबंध में थाना सहावर में मु0अ0सं0 08/22 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी ।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गम्भीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना पुलिस की अलग-अलग 4 टीमों का गठन किया गया था, गठित टीमों द्वारा सुरागसी-पतारसी व मौके से बरामद एक खून से सनी की कमीज के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लिया.
पुलिस ने पूछताछ की गयी तो पति ने बताया कि उसके पत्नी को कोई बच्चा नहीं हो रहा था व औऱ जानकारी करने पर संज्ञान में आया कि तथा अन्य समस्याओं को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था, यह भी संज्ञान में आया है पति के संबंध किसी अन्य महिला से थे जिसका पत्नी विरोध करती थी, इसी कारण से अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।