मांगे पूरी नही हुई तो कर दी भट्टा स्वामियों ने दे दी यह चेतावनी

Update: 2022-09-01 06:07 GMT

कासगंज में अपनी मांगों को लेकर जिला ईंट निर्माता संघ के तत्वावधान में 1 दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में भाग लेने के लिए ईंट निर्माता संघ की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी पहुँचे।

अधिवेशन में भट्टा स्वामियों ने अपनी समस्याओं को रखा और मांगे पूरी न होने तक भट्टों की हड़ताल करने की चेतावनी दी। आपको बता दें कि कासगंज के फोर लीफ होटल में अखिल भारतीय ईंट एवं टायल निर्माता समिति दिल्ली व उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति लखनऊ के आवाहन पर 1 दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।


ईंट निर्माता संघ के पदाधिकारियों ने भट्टा चलाने में आ रही दिक्कतों जैसे जीएसटी की बढ़ी दर वापस लेने, कोयले के रेट कम करने,भट्टा परिवर्तन के लिए फ्री लोन देने सहित 6 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखा। साथ ही मांगे पूरी न होने तक भट्टो को बंद रखने की चेतावनी भी जारी की।

Tags:    

Similar News