कासगंज: जिले में 14 जनवरी को महिला की हुई हत्या का एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने किया खुलासा. उन्होंने केस का खुलासा करते हुए घटना के आरोपी को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा की जिले में किसी भी कीमत पर अपराधी और अपराध करने वाले बख्से नहीं जायेंगे.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि महिला की हत्या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नही बल्कि मृतका के सगे देवर रोशन पुत्र जयराम ने साढ़े तीन बीघा जमीन के लालच में की. उसने भाई हेतराम की मौत की अर्थी उठने के ठीक एक सप्ताह बाद दिनाक 14 जनवरी की शाम को फावड़े के प्रहार से हत्या कर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को लेकर सख्ती दिखाते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन कर इसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी को सौंप दी. जिसके परिणाम के अनुसार चार दिन में ही केस का खुलासा करके आरोपी को जेल के भेज दिया गया.
एसपी अशोक कुमार ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधी किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जायेंगे. अब जिलें में किसी भी तरह की कोई अफवाहों पर भी ध्यान न दें अगर कोई भी आदमी किसी भी तरह की कोई संदिग्ध और समाज विरोधी गतिविधि सोशल मिडिया पर वायरल न करें.